शिक्षाविद डॉ. छाया शर्मा को अंतरराष्ट्रीय हिंदी काव्य रत्न सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षाविद डॉ. छाया शर्मा को अंतरराष्ट्रीय हिंदी काव्य रत्न सम्मान


अजमेर, 23 सितंबर(हि.स)। नेपाल में लुंबिनी स्थित शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन की ओर से अजमेर की शिक्षाविद, कवयित्री एवं समाजसेवी डॉ.छाया शर्मा को हिंदी काव्य रत्न की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है।

यह सम्मान हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी दिवस अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता के तहत डा. छाया शर्मा की काव्य रचना को उत्कृष्ट घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है। शब्द प्रतिभा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु ने बताया कि सामाजिक चेतना एवं दिग्दर्शन से ओत-प्रोत लेखन धर्म आज की महती आवश्यकता है इसमें लेखक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है। प्रतियोगिता में अमेरिका, भारत, नेपाल, कनाडा व तंजानिया आदि देशों के 6742 रचनाकारों ने भाग लिया जिसमें इन देशों की 675 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट लेखन के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. शर्मा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण मंच महिला प्रकोष्ठ अजमेर की जिला अध्यक्ष के साथ ही ब्रजभाषा साहित्य अकादमी अखिल भारतीय साहित्य परिषद अजमेर की सदस्य भी हैं। आपको उत्कृष्ट गद्य एवं पद्य सृजन के लिए विविध राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story