मोटिवेशनल टॉक के साथ एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर का हुआ आगाज़

WhatsApp Channel Join Now
मोटिवेशनल टॉक के साथ एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर का हुआ आगाज़


मोटिवेशनल टॉक के साथ एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर का हुआ आगाज़


मोटिवेशनल टॉक के साथ एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर का हुआ आगाज़


मोटिवेशनल टॉक के साथ एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर का हुआ आगाज़


जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव द माहेश्वरी समाज जयपुर की ओर से आयोजित होने वाले एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर 2024 की राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर के मुख्य सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री झाबर सिंह ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया व विद्यार्थियों के लिए सकारात्मकता से जुड़ने के संदेश व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा के मोटिवेशनल टॉक के साथ शुरुआत हुई।

उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक 40 विषय विशेषज्ञों द्वारा 40 सत्रों में कॅरियर निर्माण से जुड़े अनेक जागरूकता मंत्र प्रदान किए गए। करियर फेयर में आए 70 विश्वविद्यालयों ने फेयर का विजिट करने हेतु दिनभर में आए 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने विविध पाठ्यक्रमों की जानकार दी। ईसीएमएस द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ एमपीएस संस्कृति बनीपार्क एवं जगतपुरा के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रिज्म थीम पर आधारित कौशल विकास को चित्रित करती 20 इनोवेटिव प्रोजेक्ट से जुड़ी प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन डॉक्टर राम रतन , सेवानिवृत्त एसोसिएट डायरेक्टर इसरो के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के रचनात्मक व नवाचार संयुक्त प्रयासों को सभी आगंतुकों के द्वारा सराहा गया।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने विशेष उद्बोधन ने बोला कि आज शिक्षा का क्षेत्र असीमित है। इसमें नवाचार प्रयोग व जीवन कौशल की शिक्षण प्रक्रिया ने एक नवीन शैक्षिक परिवेश का आगाज किया है। यह एड्यू फेयर इस परिवेश को दृढ़ आधार प्रदान करने का एक अनूठा व प्रशंसनीय प्रयास है।

ईसीएमएस के अध्यक्ष द्वारा आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा अपने विशेष उद्बोधन द्वारा एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर 2024 के व्यापक आयोजन के पीछे ईसीएमएस की दूरगामी और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की सकारात्मक सोच से अवगत कराया। इसी क्रम में महासचिव शिक्षा द्वारा बताया गया कि दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव द माहेश्वरी समाज, जयपुर 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर -2024 का आयोजन कर रही है। शिक्षा समिति ऐसे कार्यबल को तैयार करने के दृष्टिकोण पर लगातार काम करती है, जो 21वीं सदी के कौशल से सुसज्जित हो, जो भारत की संस्कृति और अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम से गहराई से जुड़ा हो।

मुख्य वक्ता के रूप में सादर आमंत्रित मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने उद्घाटन सत्र में उपस्थित विद्यार्थियों को 21वीं सदी में शिक्षा का क्या महत्त्व है? तथा जीवन संघर्षों से डरे बिना किस प्रकार से जीवन को एक नयी दिशा दी जा सकती है......सकारात्मक सोच, कार्य के प्रति समर्पण, ईश-भक्ति, गुरुजन व बड़ों के प्रति सम्मान जैसे विविध विषयों पर विविध उदाहरणों व प्रसंगों का उल्लेख करते हुए प्रेरणात्मक चर्चा की।

कॅरियर फेयर का प्रथम दिवस कई प्रकार के रचनात्मक कार्यों व ज्ञानात्मक संदेशों से परिपूर्ण रहा। एकेडेमिया वर्ल्ड एडू फेयर -2024 के कन्वीनर सीए. गणेश बांगड ने प्रथम दिवस के कार्यक्रम समाप्ति पर आमंत्रित अतिथियों व समस्त सक्रिय प्रयासों के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इससे पहले आमंत्रित अतिथियों के साथ ईसीएमएस के अध्यक्ष केदारमल भाला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल बाहेती, महा सचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी, महामंत्री समाज मनोज मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल शारदा, एडू फेयर -2024 के कंवीनर सीए. गणेश बांगड़, को-कंवीनर अजय सारड़ा, तथा एडू फेयर -2024 की कॉर्डिनेटर रीटा भार्गव की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story