कोटड़ी का अभिषेक बना सीएपीएफ में सहायक कमांडेंट, जुलूस निकाल कर किया अभिनंदन
शाहपुरा, 6 जुलाई (हि.स.)। शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (पैरा मिलिट्री फोर्स) की असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में देशभर में 247वीं रैंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ ही कोटड़ी कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई है। अभिषेक की इस शानदार सफलता की सूचना मिलते ही उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। अभिषेक शर्मा का कोटड़ी में जुलूस निकाल कर चारभुजानाथ मन्दिर में स्वागत किया गया। शर्मा परिवार ने चारभुजानाथ के धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अभिषेक शर्मा ने असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं, जिससे उनका चयन इस महत्वपूर्ण पद के लिए हुआ है। उनके पिता, श्यामसुंदर शर्मा, जो कि कोटड़ी के प्रसिद्व चारभुजानाथ मंदिर के उपासक हैं, ने इस सफलता का श्रेय अभिषेक की कठिन मेहनत और भगवान चारभुजानाथ के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा, अभिषेक ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है और इसके पीछे भगवान का आशीर्वाद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अभिषेक शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा कोटड़ी में ही हुई है और उन्होंने अपनी कुशाग्र बुद्धि और दृढ़ संकल्प के बल पर यह सफलता प्राप्त की है।
इस उपलब्धि पर अभिषेक ने कहा, मेरे माता-पिता का समर्थन और आशीर्वाद मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। मेरे इस सफर में उनकी भूमिका अमूल्य है।
अभिषेक की इस सफलता पर शाहपुरा जिले के गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर मन में लगन और मेहनत का जज्बा हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
अभिषेक शर्मा के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की खबर मिलते ही कोटड़ी के चारभुजानाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
श्रीचारभुजानाथ मन्दिर ट्रस्ट कोटड़ी की ओर से अध्यक्ष सुदर्शन गाडोदिया, राजेंद्र लोढ़ा, आजाद गुजराती, दिनेश डिडवानिया, प्रकाश शर्मा आदि ने माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर अभिषेक शर्मा का स्वागत कर परिजनों को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।