अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सामूहिक उपवास करेंगी आम आदमी पार्टी
जयपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के गैर संविधानिक कार्रवाई के खिलाफ पूरे देश में एक दिन का सामूहिक उपवास रखा गया है। राजस्थान के प्रत्येक जिले में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम आदमी उपवास में हिस्सा लेंगे। जयपुर में एमआई रोड शहीद स्मारक पर उपवास का कार्यक्रम रविवार सुबह दस बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रविवार को सामूहिक उपवास में सम्मिलित होने की अपील की है। पालीवाल कहा कि तानाशाही के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाना जरूरी है। साथ ही अरविंद केजरीवाल को जनता का सामूहिक आशीर्वाद मिलना चाहिए ताकि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी न केवल तानाशाही के खिलाफ ज्यादा ताकत के साथ लड़ सकें। नवीन पालीवाल ने राजस्थान के राजनीतिक व गैर राजनीतिक, सिविल सोसाइटी, साहित्यकारों और कलाकारों से भी अपील की है कि वो तानाशाही के खिलाफ आम आदमी की आवाज को समर्थन दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।