प्रदेश की सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टीः पालीवाल

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश की सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टीः पालीवाल


जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में भी टिकट के दावेदारों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि पार्टी राजस्थान की सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसको लेकर हाईकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। पालीवाल ने कहा कि 22 अगस्त को प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक के साथ बैठक होगी। जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी और उसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी। आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद उम्मीद है कि 25 अगस्त तक राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी।

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची आने की सूचना भर से बीजेपी और कांग्रेस में खलबली मच गई है । अन्य दलों के नेता भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं लेकिन पार्टी टिकट सिर्फ उन लोगों को देगी जिनकी विचारधारा जनहित से जुड़ी हो और जिनका मकसद समाज में और राजनीति में बदलाव लाने का होगा। आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का लगाव प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और उसके बाद दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी जनहित के कार्य किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

Share this story