आदि महोत्सव मेले का शुभारंभ आजः राजस्थान के राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
आदि महोत्सव मेले का शुभारंभ आजः राजस्थान के राज्यपाल करेंगे उद्घाटन


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। ट्राइफेड, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वारा आयोजित आदि महोत्सव 2024 का शुभारंभ आज शाम को शिल्पग्राम जवाहर कला केन्द्र जयपुर में किया जाएगा। महोत्सव 8 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल द्वारा किया जायगा। इसके अतिरिक्त उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं नगर निगम ग्रेटर जयपुर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी शामिल होंगे ।

इस मेले में राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड तथा नोर्थ ईस्ट के जनजातीय कारीगर,शिल्पकार भाग लेंगे।

इस ‘‘आदि महोत्सव ’’ मेले मे लगभग 120 स्टॉल के साथ 200 से अधिक जनजातीय कारीगर और शिल्पकार अपने हस्तनिर्मित उत्पादो जेसे पेंटिंग, कपडे़, आभूषण और वन धन विकास केन्द्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरो को प्रतिष्टित स्थान प्रदान करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story