माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में वार्षिक परीक्षा परिणाम और पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, नांगल जैसा बोहरा, जयपुर में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि पुष्प कुमार स्वामी, महासचिव, विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, जयपुर, मुख्य वक्ता पुष्कर उपाध्याय, व्यवस्थापक, आदर्श शिक्षा परिषद समिति, जयपुर, और अध्यक्ष श्रवण सिंह शेखावत रहे। विशिष्ट अतिथि सतीश सोनी, वरिष्ठ संवाददाता, हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल, दीपक अग्रवाल, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. महावीर, विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान गौड़, प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पुष्प स्वामी ने संस्कारमय शिक्षा को वर्तमान समय के लिए आवश्यक बताया और विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रभक्त बालक -बालिकाओं के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने विद्यालय के वातावरण और शैक्षणिक कार्य को समाज और राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ बताया।
मुख्य वक्ता पुष्कर उपाध्याय ने विद्या भारती की संकल्पना को सभी के समक्ष रखते हुए संगठन के लक्ष्य पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और अभिभावक का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रवण सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों में हमारे भारत की भविष्य के लिए बचत करने की प्राचीन परंपरा बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालकों को प्रारंभ से ही बचत करने की सीख देकर उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में अच्छे वातावरण में संस्कार में शिक्षा देने पर जोर दिया जाता है ।साथ ही विद्यालय में भौतिक संसाधनों के विकास के लिए सहयोग की बात भी कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान गौड़ ने सभी का परिचय एवं स्वागत करवाया तथा सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम की घोषणा भी की । सम्मानीय अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षिक तथा सहशैक्षिक गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।