(अपडेट) रील बनाने झरने में उतरा युवक 150 फीट नीचे गिरा

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) रील बनाने झरने में उतरा युवक 150 फीट नीचे गिरा


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। भीलवाड़ा के बिजौलिया स्थित मेनाल झरने पर सोमवार दोपहर सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए पानी के तेज बहाव के बीच पहुंचा युवक झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। युवक दोस्त के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। पानी के बहाव में उसका पैर फिसल गया। जान बचाने के लिए युवक ने सुरक्षा जंजीर को भी पकड़ा। दोस्त ने भी उसे बचाने का प्रयास किया। बहाव तेज होने से हाथ से जंजीर छूटते ही वह झरने के साथ नीचे गिर गया।

भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी कन्हैया लाल बैरवा (26) शास्त्री नगर निवासी अपने 17 साल के दोस्त अक्षित धोबी के साथ सोमवार सुबह बाइक से मेनाल पिकनिक मनाने पहुंचा था। दोनों दोस्त चट्टानों पर नहा रहे थे। सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए कन्हैया लाल तेज बहाव के बीच चला गया। जहां उसका पैर फिसल गया। पानी में बहते हुए उसने सुरक्षा जंजीर को पकड़ लिया। दोस्त अक्षित और स्थानीय गोताखोरों ने उसे बचाने का प्रयास किया। करीब पांच मिनट तक युवक खुद को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा। बहाव तेज होने से आखिर जंजीर से उसके हाथ छूट गए। वह करीब 100 मीटर बहता हुआ झरने से 150 फीट नीचे गिर गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।

बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि मेनाल में सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग के लिए लोहे की जंजीर लगाई है। सुरक्षा के लिए स्लोगन लिखवा रखे हैं। किसी भी हादसे से बचने के लिए प्रशासन ने गोताखोरों की टीम लगा रखी है। पुलिस की तैनाती है। इसके बावजूद लोग डेंजर पॉइंट पर पहुंच जाते हैं। हादसे के दौरान स्थानीय गोताखोरों ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया, पानी का तेज बहाव होने से जंजीर से उसके हाथ छूट गए।

एएसआई मल्टी टास्किंग मेनाल के इंचार्ज मुकेश पारीक ने बताया कि युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। टीम के सदस्य झरने में नीचे उतरे हैं। अभी तक युवक नहीं मिला है। कन्हैया लाल बैरवा मजदूर था और उसके परिवार में माता-पिता, भाई और पत्नी है। फिलहाल, युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story