तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला
जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। सिंधी कैंप थाना इलाके में स्थित बस स्टैण्ड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि युवक का सिर बस के टायर के आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने एसएमएस अस्पताल पहुंचा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। सड़क दुर्घटना थाना (पश्चिम) ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
सडक दुर्घटना थाना (पश्चिम) के पुलिस हेड कांस्टेबल रामनरेश ने बताया कि हादसे में केकड़ी अजमेर निवासी विनोद बागरिया (29) की मौत हो गई। जयपुर में विनोद बागरिया चुनाई का कारीगर था और गांव जाने के लिए सिंधीकैम्प बस स्टैण्ड पहुंचा था। बस स्टैण्ड पर आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने विनोद को टक्कर मार दी। टायर के नीचे सिर आन पर कुचलते हुए बस निकल गई। हादसे में विनोद की मौत के पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पत्नी नौरती देवी ने अज्ञात रोडवेज बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सिंधी कैंप बस स्टैण्ड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने साथ चालक और बस की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।