मचकुंड सरोवर में डूबने से युवक की मौत
धौलपुर, 7 जुलाई (हि.स.)। शहर के मचकुंड सरोवर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर उस समय हुआ,जब मृतक अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए मचकुंड सरोवर गया था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक शहर के भामतीपुरा निवासी 22 वर्षीय युवक अमित कुशवाहा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मचकुंड सरोवर में नहाने गया था। मचकुंड सरोवर में घाट पर नहाने के दौरान अमित का पैस फिसल गया तथा वह गहरे पानी में डूब गया। मृतक अमित के दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर मचकुंड चौकी प्रभारी कृष्ण अवतार गुर्जर आनन फानन में वर्दी समेत मचकुंड सरोवर में अमित को बचाने के लिए कूद गए। कडी मशक्कत के बाद में मचकुंड सरोवर से निकालने के बाद में अमित को जिला अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सोंप दिया। इस संबंध में धौलपुर कोतवाली में मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।