युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या
जयपुर/बीकानेर, 29 मई (हि.स.)। बीकानेर जिले के नापासर थाना इलाके में बुधवार सुबह युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि हादसा बीकानेर के नापासर गांव के पास का है और दोनों ही मृतक जसरासर के मंसूरी गांव के रहने वाले थे और दोनों ही बीस-बाईस साल के बीच थे। युवक-युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के मोबाइल मिले है लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं है। ऐसे में पहचान करने में परेशानी हुई। तब दोनों की फोटो को सोशल मीडिया पर डाला गया। जिसके बाद पता चला कि यह मंसूरी गांव के रहने वाले थे। जो नापासर गांव के पास स्थित रेलवे लाइन पहुंची और दिल्ली से बीकानेर आ रही ट्रेन के आगे दोनों कूद गए। इस हादसे के बाद दोनों के शरीर इतने क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि पहचान भी मुश्किल थी और शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।