अंगीठी जलाकर सो रहे युवक-युवती की दम घुटने से मौत
जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। शिवदासपुरा थाना इलाके में अंगीठी जलाकर सोए लिव इन में रह रहे युवक-युवती की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह महल रोड पर स्थित स्वप्न लोक से किसी ने फोन कर सूचना दी कि फ्लैट से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लेट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उसमें एक युवक-युवती का सड़े-गले शव पड़े मिले। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने अस्पताल में रखवाया। मौके पर मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
थानाधिकारी दौलतराम ने बताया कि मृतकों की पहचान 39 वर्षीय सुरेंद्र कुमार वैष्णव और 35 वर्षीय रजिया के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया दोनों की मौत दम घुटने से होना सामने आया है। दोनों अंगीठी जलाकर सोए थे। फ्लेट के दरवाजे और खिड़कियां बंद थी इस कारण अंगीठी से बनी जहरीली गैस के चलते दोनों का दम घुट गया। दोनों की मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई है। दोनों के शव पूरी तरह से सड़-गल गए है। बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी तब जाकर इस घटना का पता चला है। अब तक की पूछताछ में सामने आया कि दोनों लिव इन में यहां पर रह रहे थे। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।