सडक़ पार कर रहे श्रमिक को वाहन ने लिया चपेट में, मौत

सडक़ पार कर रहे श्रमिक को वाहन ने लिया चपेट में, मौत
WhatsApp Channel Join Now
सडक़ पार कर रहे श्रमिक को वाहन ने लिया चपेट में, मौत


जोधपुर, 17 मई (हि.स.)। शहर के पाल रोड स्थित अशोक उद्यान 21 सेक्टर मोड़ पर एक श्रमिक पैदल सडक़ पार कर रहा था। तब किसी चार पहिया वाहन के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। घायल श्रमिक को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सेनाई लूणी निवासी पोलाराम पुत्र मगनाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई बाबूराम यहां मजदूरी करता था। वह अशोक उद्यान 21 सेक्टर मोड़ पर पैदल सडक़ पार कर रहा था तब किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में लेकर घायल कर दिया। उसे घायलावस्था में एमजी अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story