विकास और उन्नति का अद्वितीय बजट : राठौड़

WhatsApp Channel Join Now
विकास और उन्नति का अद्वितीय बजट : राठौड़


जोधपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार ने बुधावार काे जो बजट पेश किया वह विकास और उन्नति का बजट है। जिसके दूरगामी नीतियों के परिणाम होने के साथ यह अद्वितीय बजट है। उन्होंने आज तक 35 बजट देखे है मगर आज तक ऐसा बजट नहीं देखा है। वे गुरुवार काे जोधपुर प्रवास पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राठौड़ ने कहा कि विरासत और विकास को समावेश करते हुए यह बजट पेश किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सशक्त बात को रखते हुए यह बजट अद्वितीय है। इस बजट में 17 हजार अरब की अर्थ व्यवस्था को 29 हजार अरब करने का रोड मैप है। कोई भी टैक्स नहीं लगाया गया है। उसके बाद भी हर वर्ग को विकास की राह दिखाने वाला बजट पेश किया गया है।

राठौड़ ने प्रेसवार्ता में कहा कि पांच साल में चार लाख नौकरियां और प्रतिवर्ष दस लाख युवाओं को रोजगान्मुखी नौकरी से जोडऩा यह अद्वितीय बात है। उन्होंने ग्रीन कोरिडोर और सडक़ को लेकर कहा कि यह एक बड़ी बात है। चिकित्सा क्षेत्र में आज तक 4-5 प्रतिशत का बजट रहा है, मगर इस बार 8.2 प्रतिशत का बजट रखा गया है जोकि अपने आप काफी बड़ा बजट है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप माथुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story