तेज रफ्तार कार ने एक युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। शास्त्री नगर थाना में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में संजय नगर भट्टा बस्ती निवासी मोहम्मद माजिद (21) की मौत हो गई। माजिद एक शोरूम पर नौकरी करता था और बुधवार रात मामा की तबीयत खराब होने पर वह अपने दोस्त सैफ अली और अभय जांगिड़ के साथ उनसे मिलने गया था। बुधवार देर रात तीनों पुराना जालूपुरा से पैदल घर लौट रहे थे। जहां मेजर शैतान सिंह कॉलोनी के सामने खड़े होकर तीनों दोस्त बात करने लगे। इसी दौरान साइंस पार्क की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने माजिद को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही माजिद कार के बोट पर गिर गया। इस दौरान चालक का सन्तुलन बिगड गया और कार एक मकान की दीवार से टकरा गई। इस हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। कार और दीवार के बीच में फंसने से माजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल माजिद के दोस्तों ने उसको गंभीर हालत में कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मोहम्मद माजिद की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।