निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत
जयपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)।ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सोमवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और वहीं मलबे में दबने से घायल तीन जनों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। निर्माणाधीन मकान के बल्ली-फट्टे खोलते समय हादसा हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
एएसआई जगदीश ने बताया कि थाना इलाके के हुसैन कॉलोनी में रफीक अलक का पुश्तैनी मकान बना हुआ है। पिछले दिनों मकान की पहली मंजिल पर निर्माण कर छत डाली गई थी। सोमवार दोपहर को निर्माणाधीन मकान की छत में लगे बल्ली-फंटे खोले जा रहे थे। इस दौरान बल्ली-फंटे खोलते समय अचानक छत गिर गई। छत के मलबे के नीचे मकान मालिक रफीक अली, ठेकेदार असलम और मजदूर ईशाक व उसका बेटा मोहम्मद शानू दब गए। हादसे की सूचना पर पुलिस सूचना पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे चारों मजदूरों को आधे घंटे की मशक्कत कर बाहर निकाल कर एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मोहम्मद शानू (33) निवासी शास्त्री नगर को मृत घोषित कर दिया और वहीं घायल तीनों मजदूरों का इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।