बाबा श्री अमरनाथ यात्रा पर 711 यात्रियों का जत्था रवाना

बाबा श्री अमरनाथ यात्रा पर 711 यात्रियों का जत्था रवाना
WhatsApp Channel Join Now
बाबा श्री अमरनाथ यात्रा पर 711 यात्रियों का जत्था रवाना


जयपुर, 27 जून (हि.स.)। गोयल परिवार व गंगा गोयल के तत्वावधान में पिछले 33 वर्षों से बाबा श्री अमरनाथ यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस वर्ष भी श्री अमरनाथ यात्रा के राजकुमार गोयल व गंगा गोयल 711 यात्रियों का जत्था गुरुवार प्रात प्रात 6 बजे गोयल निवास,पंचशील मार्ग,सी स्कीम जयपुर से रवाना हुई । जिसमे सभी यात्री मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर के दर्शन कर भोले बाबा के जयकारों लगाते हुए रवाना हुए ।

जिसके पश्चात सभी यात्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन करते हुए श्री सालासर हनुमान जी के दर्शन करके देशनोक करणी मामा के दर्शन कर के रात्रि में वहीं पर विश्राम करेंगे। प्रात 28 जून को अमृतसर के लिए रवाना होंगे। वहां से जलियावाला बाग और स्वर्ण मंदिर के दर्शन कर हिमाचल में स्थित चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के बाद वहीं पर विश्राम करेंगे। जिसके पश्चात प्रात ज्वाला माता, चामुण्डा माता, कांगडा माता के दर्शन कर रात्रि में वहीं पर विश्राम करेंगे। दूसरे दिन प्रात सभी यात्री कटरा के लिए रवाना होंगे। वहां से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर यात्रा बालटाल 2 जुलाई को पहुंचेगे और 3 व 4 जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के पश्चात 5 जुलाई को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story