मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बुधवार को सजेगी मोदकों की भव्य झांकी
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। मोती डूंगरी गणेश मंदिर गणेश जन्मोत्सव के अंतर्गत बुधवार को प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज के 2500 किलो घी से तैयार मोदकों की भव्य झांकी सजाई जाएगी। इस झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बुधवार सुबह छह बजे से शुरू हो जाएंगे। इस दिन मंदिर परिसर में बाहर से आया प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा। झांकी का मुख्य आकर्षण 251-251 किलोग्राम के दो विशाल मोदक होंगे। इसके अलावा 51-51 किलोग्राम के 5 मोदक, 21-21 किलोग्राम के 21 मोदक, सवा-सवा किलोग्राम के 1100 मोदक और हजारों की संख्या में अन्य छोटे मोदक रखे जाएंगे। इस पूरी प्रसादी को बनाने में करीब 2500 किलो शुद्ध घी, 3 हजार किलोग्राम बेसन, 9 हजार किलोग्राम शक्कर और करीब 100 किलोग्राम सूखे मेवों का उपयोग किया जाएगा।
मंदिर महंत ने बताया कि गणेश जी महाराज के जन्मोत्सव के दौरान बुधवार को गणेश जी महाराज के मोदकों की झांकी के दर्शन होंगे। झांकी के दर्शन सुबह 5 बजे से होंगे। इस दिन गजानन महाराज को माणक पन्ना युक्त मुकुट धारण करवाया जाएगा। भक्तों को शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक निशुल्क प्रसाद वितरित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।