अयोध्या से आए अक्षत कलश के साथ मानसरोवर में हुई भव्य शोभायात्रा

अयोध्या से आए अक्षत कलश के साथ मानसरोवर में हुई भव्य शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या से आए अक्षत कलश के साथ मानसरोवर में हुई भव्य शोभायात्रा


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां देशभर में उत्साह के साथ चल रही है। इसी क्रम में रविवार को मानसरोवर में श्रीराम मंदिर अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मानसरोवर सेक्टर 7 स्थित सप्तेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा शोभायात्रा श्रीराम रथ के साथ भजन कीर्तन करती हुई मध्यम मार्ग, एसएफएस होकर हंस विहार मंदिर पर पहुंची। यहां मंदिर समिति के साथ स्थानीय धर्मावलंबियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक कवीन्द्रनाथ सोंधी ने बताया कि सामाजिक समरसता बढ़ाने के उद्देश्य से वाल्मीकि व बैरवा समाज के बंधुओं द्वारा यह अक्षत कलश स्थानीय मंदिर-मोहल्ला समितियों को भेंट किए गए।यह समितियां 1 से 15 जनवरी के मध्य घर-घर जाकर पीले चावल, भगवान श्रीराम का चित्र और आमंत्रण पत्र देकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण देगी। सह संयोजक पवन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के लोगों के सहयोग से ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इसलिए हम प्रत्येक घर तक पहुंचकर उनको प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए व्यक्तिगत निमंत्रण देंगे।

उल्लेखनीय है कि जन जन को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा देश के प्रत्येक गांव और नगर में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समितियों का गठन किया जा रहा है। इस महोत्सव में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए हैं। इन्ही अक्षत कलश के साथ यात्रा में सैंकड़ों रामभक्त मानसरोवर की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story