गोवर्धन परिक्रमा कर आगरा जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
गोवर्धन परिक्रमा कर आगरा जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत


भरतपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। गोवर्धन परिक्रमा लगाने और मंदिर (भरतपुर) में दर्शन करने के बाद आगरा (यूपी) निवासी दंपती बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सेवर थाना इलाके में चौकीपुरा के पास रविवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।

सेवर थाना इंचार्ज धर्म सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा के दाउदपुर में रहने वाले राधेश्याम (55) और उनकी पत्नी सुमन (52) शनिवार को अपने घर से बाइक पर गोवर्धन यात्रा के लिए निकले थे। रविवार को उन्होंने यात्रा पूरी करने के बाद भगवान गोवर्धन के दर्शन किए और दाउदपुर के लिए निकले।इस दौरान भरतपुर के सेवर थाना इलाके में चौकीपुरा के गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों ने जब पति-पत्नी को सड़क पर पड़े देखा तो सेवर थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राधेश्याम के पास मिले डॉक्यूमेंट से उनकी शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनाें को सूचना दी गई। परिजन आरबीएम हॉस्पिटल पहुंचे और शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ।

परिजनाें ने बताया कि राधेश्याम दाउदपुर में खेती-बाड़ी करते थे। इससे पहले वे दाउदपुर में प्रधान रह चुके थे। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub