इवेंटस्थान में नजर आया मनोरंजन की विविधताओं का संगम
जयपुर, 2 सितंबर (हि.स.)।फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) की ओर से सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर में आयोजित किए गए इवेंट इंडस्ट्री के महाकुंभ इवेंटस्थान के दूसरे दिन भी विशेषज्ञों की चर्चाओं के बीच मनोरंजन की विविधताओं का समावेश देखने को मिला। इवेंटस्थान के इस 11वें सीजन में इवेंट सेक्टर में उल्लेखनीय योगदान करने वाले करीब 100 इवेंट मैनेजर्स को फोरम अवॉर्डस से सम्मानित भी किया गया। दोपहर के सेशन में जहां हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजेश खट्टर ने शिरकत की, वहीं शाम को बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने माहौल में चार चांद लगाए।
फोरम के प्रेसिडेंट मोहित माहेश्वरी और जनरल सेक्रेटरी अजय चौहान ने बताया कि इंडियन वेडिंग्स सेलिब्रेटिंग लव सेशन के दौरान की-नोट स्पीकर सीनियर वेडिंग एक्सपर्ट रितुराज खन्ना, इवेंट मैनेजर प्रीतेश शर्मा, रजत सोगानी, प्रतीप त्यागराजन और ताज रामबाग होटल के डायरेक्टर ऑफ सेल्स इस्लाम ने भी शिरकत की। फोरम के पूर्व प्रेसिडेंट हरप्रीत बग्गा ने इस सेशन को मॉडरेट किया। इवेंट गुरु अरशद हुसैन के सान्निध्य में हुए अगले सेशन मीडिया-विंडो टू द इंडस्ट्री में मीडिया एक्सपर्ट मुकेश माथुर, सेलिब्रिटी एंकर व आरजे सूफी, आस्था टाटिया, राहुल पार्टी आइडियाज, मयंक हरलालका, वेडिंग अफेयर के सीईओ रजनीश राठी ने मीडिया के माध्यम से इवेंट्स के प्रमोशन पर बातचीत की। सेशन के मॉडरेटर इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने कहा कि टीआरपी बढ़ाने के लिए मीडिया चैनल विभिन्न प्रकार के इवेंट्स आयोजित करते हैं। इवेंट्स के डवलपमेंट के लिए हमें मीडिया के इन माध्यम के साथ कारोबारी विस्तार की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। स्पीकर मुकेश माथुर ने कहा कि भले ही आज सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी पत्रकार बन गया हो लेकिन सूचनाओं के तथ्यों के मामले में अखबार ज्यादा महत्वपूर्ण है। इवेंट मैनेजर जिस प्रकार किसी समारोह के तथ्यों का समावेश करता है, उसे आमजन तक पहुंचाना मीडिया की जिम्मेदारी है। मनोरंजन के कार्यक्रमों के प्रति इवेंट मैनेजर्स की मीडिया तक पहुंच आसान बनाने से इस क्षेत्र में उन्हें अभूतपूर्व सफलता मिलेगी। आरजे सूफी ने कहा कि किसी इवेंट को जनता तक पहुंचाने में एफएम रेडियो महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसमें इवेंट्स के लिए रेवेन्यू जेनरेशन का भी जरिया बन सकता है। मैरिज ऑन एयर और वेडिंग्स ऑफ द ईयर जैसे आइडियाज देते हुए सूफी ने कहा कि शादियों के लेडीज संगीत को टैलेंट हंट के रूप में बनाया जा सकता है, जिससे इवेंट सेक्टर और रेडियो स्टेशन दोनो को लाभ हो सकता है। इवेंटस्थान के सेशन एंटरटेनमेंट - सोल ऑफ इंडस्ट्री में अभिनेता राजेश खट्टर, जिम्मी फेलिक्स, पीयूष पंवार और यश गांधी के बीच संवाद हुआ। इवेंटस्थान के दौरान दोपहर और शाम के समय विभिन्न ग्रुप्स ने म्यूजिक और डांस की परफॉर्मेंस दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।