राजस्थान में विस्तृत जनसंख्या नीति बने, जनसंख्या नियंत्रण बोर्ड का गठन हो : नारायण राम चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में विस्तृत जनसंख्या नीति बने, जनसंख्या नियंत्रण बोर्ड का गठन हो : नारायण राम चौधरी


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। विश्व जनसंख्या दिवस पर सत्य बात फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान में विस्तृत जनसंख्या नीति बनाने के लिए आग्रह किया है।

पत्र के साथ जनसंख्या नीति के लिए विस्तृत प्रस्ताव भी दिया है।जिसमें एसटी एससी ओबीसी एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग जो आरक्षित वर्ग है उनको छोड़कर जो अधिक बच्चे पैदा करते हैं उनकी सरकारी सुविधा समाप्त करने का भी आग्रह किया गया है। साथ ही पंचायत एवं स्थानीय निकायों में 1995 के बने दो बच्चों की नीति को पूर्णता समाप्त कर नई नीति लागू करने का भी आग्रह किया गया है। साथ ही राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण बोर्ड का गठन करने का भी निर्णय किया जाए जिसको संवैधानिक अधिकार हो, जो जनसंख्या नियंत्रण पर कार्य करें और धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई करें। चौधरी ने जनसंख्या के धार्मिक असंतुलन एवं धर्मांतरण पर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज धार्मिक असंतुलन देश लोकतंत्र और संसाधनों के लिए खतरा है। आने वाले समय में जमीन जल और अनाज के लिए गृह युद्ध चढ़ सकता है इसलिए समय रहते जनसंख्या नीति लाना की आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story