धौलपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से तीन बाल अपचारी भागे

धौलपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से तीन बाल अपचारी भागे


धौलपुर , 25 नवंबर (हि.स.)। धौलपुर के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से शुक्रवार रात तीन बाल अपचारी भाग निकले। बाल अपचारियों ने वहां तैनात दो गार्डों के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। पुलिस द्वारा बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है।

जिला समाज कल्याण एवं परिवीक्षा अधिकारी तथा बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि बीत रात को धौलपुर के बाडी रोड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से तीन बाल अपचारी भाग निकले। रात को करीब दस बजे बाल अपचारियों ने प्यासे होने की बात कहते हुए गार्ड से पानी मांगा। जब डयूटी पर तैनात गार्ड मुकेश और राकेश पानी देने के लिए उनकी सैल में गए, तो बाल अपचारी उन पर टूट पडे। बाल अपचारियों ने दोनों गार्डों के साथ मारपीट कर उनको सैल में बंद कर दिया तथा संप्रेक्षण गृह का चैनल खोलकर भाग निकले। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है तथा रात से ही पुलिस द्वारा संप्रेक्षण गृह से भागे बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story