नदी में बहे युवकों को बचाने गई एसडीआरएफ टीम की नाव पलटी, रेस्क्यू कर निकाला
सिरोही, 24 अगस्त (हि.स.)। स्वरूपगंज से गुजर रही काछोली नदी में मंगलवार शाम तेज बहाव में बहे दो युवकों को बचाने गई रेस्क्यू टीम खुद ही उफनती नदी में फंस गई। चार जवानों की बोट पलट गई, जिन्हें बाद में सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला जा सका।
एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स) जवानों की नाव मंगलवार रात करीब 11 बजे पलट गई थी। हादसे के बाद सुबह छह बजे तक करीब सात घंटे से भी अधिक समय तक तीन जवान नदी के बीच चट्टान और एक जवान बबूल पकड़ कर खड़ा रहा। थोड़ा उजाला हुआ तो उन्हें मशीन बोट की मदद से बाहर निकाला गया। इनके साथ उस युवक को भी रेस्क्यू किया गया जिसे बचाने ये टीम गई थी। वहीं दूसरे की तलाश जारी है। घटना के बाद जिला कलेक्टर डा भंवरलाल, चौधरी, एसपी ममता गुप्ता, एसडीएम हंसमुख कुमार, सीओ जेठूसिंह सहित पुलिस और प्रशासनिक अमला रात से ही मौके पर डटा रहा।
आबूरोड के समीपवर्ती स्वरुपगंज में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। स्वरूपगंज सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात से दिनोंदिन हालात खराब हो रहे हैं। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। काछोली नदी पार कर रहे दो युवक मंगलवार शाम नदी के तेज बहाव में बह गए। इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची।. प्रशासन को जानकारी दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी।
नदी में बहे दो में से एक युवक कुछ ही दूरी पर जाकर चट्टान का सहारा ले ठहर गया, वहीं दूसरा तेज बहाव में बह गया, जिसकी स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हंसमुख कुमार, सीओ जेठूसिंह, तहसीलदार मादाराम, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। रात होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी। एसडीआरएफ की टीम करीब पौने नौ बजे मौके पर पहुंची। करीब दो घण्टे का रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच करीब 11 बजे एसडीआरएफ टीम की नाव किसी पत्थर से टकरा पलट गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एसडीआरएफ के तीन जवान एक चट्टान पर खड़े दिखे और एक जवान मदद की गुहार लगाता बबूल का सहारा लेकर खड़ा दिखा। इसकी जानकारी मिलते ही सिरोही जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता मौके पर पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

