राज्य स्तरीय स्कूली साइक्लिंग प्रतियोगिता: बीकानेर टीम ने जीते 16 पदक

राज्य स्तरीय स्कूली साइक्लिंग प्रतियोगिता: बीकानेर टीम ने जीते 16 पदक


बीकानेर, 24 नवंबर (हि.स.)। 66वीं राज्य स्तरीय स्कूली साइक्लिंग (17/19 वर्ष आयु वर्ग) प्रतियोगिता गुरुवार को रायसिंहनगर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बीकानेर की टीम ने 8 गोल्ड, 7 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 16 पदक जीत कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।

दल संयोजक व साइक्लिंग कोच राधा किशन छंगाणी ने बताया कि टाइम ट्रायल मुकाबलों में 19 वर्ष वर्ग में छात्र सुनील गाट ने स्वर्ण तथा दिनेश गोदारा ने रजत पदक, 17 वर्ष वर्ग में छात्र बजरंग ने स्वर्ण तथा दिनेश गाट ने रजत पदक हासिल किया। लड़कियो के 19 वर्ष वर्ग में रिंकू भाम्भू ने स्वर्ण तथा सन्तोष ने रजत पदक, 17 वर्ष वर्ग में शिवानी ने स्वर्ण तथा निकिता ने रजत पदक प्राप्त किया।बीकानेर से प्रतियोगिया निर्णायक दलीप सिंह भाटी ने बताया कि मास स्टार्ट स्पर्धाओं में 19 वर्ष वर्ग में लाभचंद सुथार ने स्वर्ण तथा अनिल कूकणा ने रजत पदक, 17 वर्ष वर्ग में रामअवतार ने गोल्ड व अभिषेक ज्याणी ने रजत पदक प्राप्त किया। छात्रा 19 वर्ष वर्ग में भगवती भादू ने स्वर्ण पदक तथा मूली सियाग ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं 17 वर्ष वर्ग में पूजा बिश्नोई ने स्वर्ण पदक तथा जयपुर की दिया बिश्नोई ने रजत और भगवती मायला बीकानेर ने कांस्य पदक जीता। विदिति रहे कि साईक्लिंग का अगला ट्रैक इवेंट सवाई मान सिंह वेलोड्रम जयपुर में 27 नवम्बर से आयोजित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story