सरपंच दो लाख दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सरपंच दो लाख दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर ग्रामीण टीम ने सीकर में कार्रवाई करते हुये ग्राम पंचायत जैतूसर जिला सीकर के सरपंच को परिवादी से दो लाख दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान एवं अमानत राशि लौटाने की एवज में सरपंच श्रवण कुमार द्वारा बीस प्रतिशत कमीशन के हिसाब से दो लाख दस हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सरपंच श्रवण कुमार को दो लाख दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story