राजीव धनखड़ ने अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया
अजमेर, 17 अक्टूबर(हि.स)। राजीव धनखड़ ने अजमेर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। राजीव धनखड़ भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के 1992 बैच के वरिष्ठ अधिकारी है । राजीव धनखड़ ने अजमेर के नये मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका से ग्रहण किया। मंडल रेल प्रबंधकअजमेर पर नियुक्ति से पूर्व धनखड़ नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मे मुख्य परियोजना प्रबंधक व मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर पदस्थ थे ।
धनखड़ पूर्व में रेलवे के कई पदों पर कार्य कर चुके है । उन्होंने विभिन्न पदों ,अपर मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली मण्डल, जम्मू ,ऊधमपुर रेल लिंक प्रोजेक्ट में उप मुख्य इंजीनियर सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। अपर मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली मण्डल रहते हुए इन्होंने हरियाणा, दिल्ली क्षेत्र और पश्चिम उत्तर प्रदेश मे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसी प्रकार जम्मू -ऊधमपुर रेल लिंक प्रोजेक्ट में काम करते हुए इस प्रारंभ कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि रेलवे बोर्ड व मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्यों को प्राप्त करना सबसे प्रमुख प्राथमिकता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

