राजस्थान को 66 साल बाद मिली राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी

राजस्थान को 66 साल बाद मिली राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी


जयपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन पाली जिले की रोहट तहसील के निम्बली ब्राह्मणान के रीको एरिया में किया जाएगा। राजस्थान में 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन 66 वर्ष बाद किया जा रहा है। इससे पूर्व जयपुर में 1956 में राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन किया गया था।

राज्य सचिव डाॅ पी.सी.जैन ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारियों को लेकर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने समर्पित भाव से कार्य करने के लिए आवश्यक दिषा निर्देश दिए हैं। आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी में विदेशी राष्ट्रों से 1500 संभागियों सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष से 35 हजार स्काउट्स गाइड्स सहभागिता करेंगे। जम्बूरी को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों यथा रीको, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत, पुलिस, रसद सहित अनेक विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।

जम्बूरी में शिविर कला (कैम्प क्राफ्ट),स्टेट गेट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, कैम्प फायर, कैम्प फायर, रंगोली, पेट्रोल इन कौन्सिल, मार्च पास्ट, स्काउट गाइड स्किल, सिग्नेलिंग मौर्स एवं सीमाफोर, फस्र्टएड, एस्टीमेशन, टैन्ट पिचिंग, ग्लोबल डवलपमेन्ट विलेज, कलर पार्टी, स्किल-ओ-रामा, राज्य प्रदर्शनी, यूथ फोरम, झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा, लोक नृत्य, राज्य का प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी, व्यायाम प्रदर्शन, बैण्ड प्रदर्शन, मनोरंजन गतिविधियां, साहसिक गतिविधियां, बौद्धिक गतिविधियां, दक्षता एवं सेवा सम्बन्धी गतिविधियां, भावनात्मक एकता के खेल एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

स्टेट चीफ कमिश्नर आर्य ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन स्थल पर राजस्थान की विभिन्न सांस्कृतिक ऐतिहासिक, रहन-सहन, खान-पान एवं विविध लोक कलाओं का जीवन्त प्रदर्शन प्रोफेशनल कलाकारों एवं राजस्थान के स्काउट्स गाइड्स द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर राजस्थान दिवस का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें राजस्थान प्रदेश की सम्पूर्ण संस्कृति प्रदर्षित की जायेगी। जम्बूरी की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर आवश्यक कार्य संपादित किए जा रहें है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story