राजस्थान में लड्डू खिला आयुर्वेदिक लेप लगा किया जा रहा है लम्पी से ग्रसित पशुओं का उपचार

राजस्थान में लड्डू खिला आयुर्वेदिक लेप लगा किया जा रहा है लम्पी से ग्रसित पशुओं का उपचार


जयपुर, 22 सितंबर (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा गौवंश में फैली लम्पी स्कीन रोग के निदान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी चिकित्सकों एवं सहायकों के सुझाव से गौशालाओं में अलग अलग तरीकों से पशुओं का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ कहीं पर लड्डू खिलाकर, तो कहीं पर आयुर्वेदिक लेप लगाकर पशुओं को स्वस्थ करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि पशुपालन विभाग एवं राजस्थान को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा अजमेर में 55 हजार 916, कुचामन सिटी में 37 हजार 697, जयपुर में 1 लाख 5 हजार 196, अलवर में 80 हजार 590, उदयपुर में 77 हजार 522, बांसवाड़ा में 95 हजार, प्रतापगढ़ में 1 लाख 3 हजार 239, चित्तौड़गढ़ में 90 हजार 630, कोटा में 78 हजार 239, बारां में 1 लाख 4 हजार 54 एवं झालावाड़ में 1 लाख 8 हजार 34 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश के 29 जिलों में अब तक कुल 14 लाख 78 हजार 506 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।

कटारिया ने बताया कि 13 लाख 42 हजार 348 पशुओं में से 12 लाख 88 हजार 673 पशुओं का इलाज किया गया है, जिनमें से आठ लाख से अधिक पशुओं की सेहत पूरी तरह ठीक हो गई है। कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार साल में गौशालाओं को 2 हजार करोड़ से अधिक का अनुदान दिया है। कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार ने 150 करोड़ रुपए खर्च कर 6 लाख पशुओं का बीमा करने की घोषणा की थी, जिसकी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।

कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशु चिकित्सा सुविधा के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। लम्पी से गौवंश को बचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा कार्मिकों की कमी दूर करने के लिए 200 पशु चिकित्सक अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) पर नियुक्त किए गए हैं। 300 पशुधन सहायकों की भी यूटीबी पर नियुक्ति की जा रही है। एक हजार 436 पशुधन सहायकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने वाली है, जिनमें से 730 पशुधन सहायकों को फील्ड में नियुक्त कर दिया है, चयन बोर्ड से सूची आते ही शेष पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति दे दी जाएगी। साथ ही 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती के लिए परीक्षा कराकर दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जा चुका है। हाईकोर्ट से अनुमति मिलते ही तुरंत यह पद भर दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story