आरएएस परीक्षा- 2021 के 17 नए अभ्यर्थियों का अपात्रों के विरुद्ध होगा साक्षात्कार

अजमेर, 24 नवम्बर(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2021 के जारी किये गये परिणाम के अन्तर्गत भूतपूर्व सैनिक, विभागीय कर्मचारी तथा उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के लिए विज्ञापित पदों पर साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों में से अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के स्थान पर नए 17 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल चयनित किया गया है।
इन अभ्यर्थियों के रोल नम्बर आयोग ने जारी किए है। इनमें 901370 902013 902585 904183 905022 905253 906117 907505 908915 909026 909241 910283 913483 916813 917461 917476 920874 कुल 17 अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग के सचिव एचएल अटल के अनुसार आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम पूर्व में 30 अगस्त 2022 को जारी किया था। साक्षात्कार के लिए अस्थाई रुप से सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में जमा करवाये जाने एवं साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में आयोग शीघ्र ही अलग से सूचना देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।