राजस्थान में पूर्व प्राथमिक 'बाल वाटिका' कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी, चार घण्टे लगेगी स्कूल
बीकानेर, 29 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य के 925 महात्मा गांधी स्कूल्स (एमजी स्कूल्स) में पूर्व प्राथमिक 'बाल वाटिका' कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी कर रही है। कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति शासन/निदेशालय स्तर पर मिल चुकी है। जिसके लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आईएएस गौरव अग्रवाल ने दिशा-निर्देश जारी किए है।
आदेशानुसार शरदकालीन (एक अक्टूबर से 31 मार्च) तक कक्षाओं के संचालन का समय सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तकथा तथा ग्रीष्मकालीन में (1 अप्रेल से 30 सितम्बर) सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा यानि स्कूल चार घण्टे लगेगी और सप्ताह में शनिवार व रविवार के दिन अवकाश रहेगा। शनिवार के दिन शिक्षकों द्वारा कक्षाओं का कार्यक्रम मूल्यांकन करने, अगले सप्ताह के कार्यक्रम की योजना बनाने, शिक्षक अभियान सामग्री तैयार करने, अभिभावकों से सम्पर्क करने, पोर्टफोलियो एवं रिकॉर्ड संधारण का कार्य किया जाएगा। शिक्षा कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष की होगी। पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रथम वर्ष में 03 वर्ष या 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षाओं के लिए सत्र 2022-23 की नवीन प्रवेश का कार्य प्रक्रिया 1 दिसम्बर से प्रारंभ की जाएगी। प्रवेश के लिए अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान रहेगा। अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार 1 दिसम्बर को विज्ञप्ति जारी करना, 2 से 15 दिसम्बर तक प्रवेश हेतू आवेदन पत्र लेने की समयावधि, 16 दिसम्बर को प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना, 21 दिसम्बर को लॉटरी निकालने की तिथि, 22 दिसम्बर को लॉटरी द्वारा चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना और 23 दिसम्बर से प्रवेश कार्य तथा 6 जनवरी 2023 से शिक्षण प्रारंभ होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

