पेंटिंग्स से करेंगे स्कूली बच्चों को ऊर्जा संरक्षण पर जागरूक

जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। स्कूली बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार एवं पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को भगवतसिंह मेहता सभागार (ओटीएस) जयपुर में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में 110 स्कूली बच्चे, जो अक्टूबर माह में आयोजित स्कूल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता रहें है, भाग लेंगे। इसमें 55 विद्यार्थी समूह ‘क’ (कक्षा 5-7) व 55 विद्यार्थी समूह ‘ब’ (कक्षा 8-10) के विजेता हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक समूह से 13 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को पुरुस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार और तृतीय पुरस्कार 20 हज़ार रुपये , साथ ही 7500 रुपये के दस सांत्वना पुरस्कार हैं। राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता दिसंबर 2022 में दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दोनों समूह के प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।