मरु महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए मापदंड निर्धारित

WhatsApp Channel Join Now
मरु महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए मापदंड निर्धारित


जैसलमेर, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, उसके लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी तक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते हैं।

सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्धारित समय के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र भरकर पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर कार्यालय मे जमा करावे।उन्होंने बताया कि मरूश्री प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी विभिन्न मापदंड और शर्तों का पालन करेंगे।प्रतिभागी वयस्क होना चाहिए एवं उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो जिसका प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मरूश्री की लम्बाई 5 फीट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। मरूश्री विजेता मेले के तीनों दिवस तक मरूश्री की पोषाक में उपस्थित रहेगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफरों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। प्रतिभागी को शोभायात्रा में भाग लेना आवश्यक होगा। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। साथ ही पूर्व प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगा। मरूश्री प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक होगा एवं निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

उन्होंने बताया कि मिस मूमल प्रतियोगी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र/ विद्यालय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। मिस मूमल प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिए एवं कोहनी के ऊपर वाला चूडा पहने हुए नहीं हो। प्रतियोगी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं आवास सुविधा देय नहीं होगी। पूर्व प्रथम विजेता इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगा। मिस मूमल प्रतियोगी राजस्थान की मूल निवासी होनी आवश्यक है एवं निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर भाटिया

Share this story