प्रेस बैडमिन्टन लीग का शुभारम्भः मीडियाकर्मियों का खेलों के प्रति झुकाव प्रशंसनीय कदमः डॉ. कृष्णा पूनिया

प्रेस बैडमिन्टन लीग का शुभारम्भः मीडियाकर्मियों का खेलों के प्रति झुकाव प्रशंसनीय कदमः डॉ. कृष्णा पूनिया


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का शुभारम्भ शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित इण्डोर बैडमिन्टन कोर्ट में हुआ।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि खेल के माध्यम से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है वहीं शरीर की फिटनेस बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों की लाइफ स्टाइल आम आदमी से काफी अलग होती है। व्यस्ततम दिनचर्या के बीच स्वास्थ्य के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल होने के बावजूद इनका खेलों के प्रति झुकाव निश्चित तौर पर प्रशंसनीय कदम है। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने प्रतिभागी पत्रकार खिलाड़ियों का पूनिया से परिचय करवाया। पूनियां ने बैडमिन्टन शॉट खेलकर लीग का शुभारम्भ किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता 27 नवम्बर तक चलेगी। लीग को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खासा उत्साह रहता है।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक एवं उपाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने मुख्य अतिथि कृष्णा पूनियां, क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया, उपभोक्ता न्यायिक सदस्य रामफूल गुर्जर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव मनोज दासोत एवं कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, युवा नेता बीजेपी गौरव गुर्जर को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, विकास आर्य, वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, हरि सिंह चौहान, अशोक शर्मा, अजीत तिवाड़ी, अजीत सिंह, सचिन सैनी, के. जे. श्रीवत्सन सहित पत्रकार एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story