केरल टूरिज़्म नई परियोजनाएं शुरू करेगा
जयपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। वैश्विक पुरस्कारों और सम्मानों से उत्साहित होकर केरल टूरिज़्म विभिन्न नई परियोजनाएं व कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जो इस राज्य को एक ऑल सीज़न डेस्टिनेशन में बदल देंगे। इतना ही नहीं इससे नए जमाने के यात्रियों के लिए गांवों के दूरदराज हिस्सों और कम मशहूर जगहों की मंत्रमुग्ध करने वाली खूबसूरती पेश की जाएगी। केरल टूरिज़्म के लिए वर्ष 2022 महत्वपूर्ण उपलब्धियों और प्रेरणादायक वैश्विक और राष्ट्रीय सम्मानों से भरा साल रहा है।
केरल टूरिज़्म के प्रधान सचिव के.एस. श्रीनिवास ने कहा कि राज्य में गतवर्ष खास तौर पर कोविड-19 महामारी द्वारा बुरी तरह प्रभावित होने के बाद पर्यटन क्षेत्र के लिए लाभ और उपलब्धियों से भरा रहा। टाइम मैगेज़ीन ने केरल को ‘50 एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी डेस्टिनेशन्स टू एक्सप्लोर इन 2022’ में से एक के तौर पर प्रस्तुत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/ ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।