राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका

धौलपुर , 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को शहर के महाराना स्कूल में समारोहपूर्वक शुरू हुआ। दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी लागू करवाने की मांग सहित अन्य समस्याओं पर मंथन हुआ। प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा एवं विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में धौलपुर की पूर्व प्रधान मीनाक्षी शर्मा मौजूद रहीं।
जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने प्रदेश भर से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोकतंत्र में चुनाव जैसे कार्यों में शिक्षकों का योगदान रहता है। विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि शिक्षकों की जो भी वाजिब मांग हैं, उन्हें सरकार तक पहुंचाएंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पालिंसी बनाने की मांग को सरकार तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिया। विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह ने शिक्षकों को मुख्यमंत्री के संदेश प्राप्त होने की बधाई देते हुए शिक्षकों की बाजिब मांग को सरकार से हल करने का वादा किया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने संगठन की ओर से शिक्षकों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा। आरंभ में सम्मेलन के संयोजक चंद्रभान चौधरी, प्रदेश महिला संयोजिका रेखा शर्मा, जिला इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह मीणा,शिक्षक नेता गीता सिंह,दुर्गावती राना एवं आशा शर्मा समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन अतुल चौहान ने किया। समारोह में शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक मधुसूदन शर्मा,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जय नारायण कड़ेचा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।