भारतीय थल सेना की परीक्षा के परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा सुविधा

भारतीय थल सेना की परीक्षा के परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा सुविधा


जयपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम मे भारतीय थल सेना द्वारा आयोजित परीक्षा के परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी किये गये है।

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया है कि भारतीय थल सेना द्वारा 10 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक को आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली-2022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को आने व जाने की सुविधा प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर एक दिवस पूर्व एवं परीक्षा के एक दिवस बाद के लिये निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएं। परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story