राजस्थान के लोक कलाकार असिन खान लंगा आगा खां अवार्ड से होंगे सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के लोक कलाकार असिन खान लंगा आगा खां अवार्ड से होंगे सम्मानित


जयपुर/नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व विख्यात आगा खान संगीत अवार्ड से राजस्थान के लोक कलाकार असिन खान को दिया जाएगा। इसके अलावा इस पुरस्कार के लिए माली, यूके, तंजानिया, इरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि देशों के कलाकार शामिल हैं। असिन खान के अलावा भारत से जाकिर हुसैन को भी नामित किया गया है।

आगा खान सम्मान दुनिया भर में संगीत के क्षेत्र में असाधारण काम करने कलाकारों को दिया जाता है। साल 2022 के सम्मान के असिन खान का चयन किया गया है। असिन खान लंगा राजस्थान के बाड़मेर जिले के बरनवा जागीर गांव के रहने वाले हैं और वंशानुगत लंगा संगीत समुदाय से हैं। जो सिंधी सारंगी वादन कलाकार के रूप में देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके हैं। असिन खान लंगा अपनी पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं और स्थानीय संस्कृति को जिंदा किए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

Share this story