पचास लाख के मुआवजे सहित चार मांगों को लेकर जिला अस्पताल में धरना

पचास लाख के मुआवजे सहित चार मांगों को लेकर जिला अस्पताल में धरना


भीलवाड़ा, 24 नवम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा में आपसी रंजिश में गुरुवार को एक युवक की मौत और एक अन्य घायल होने के मामले में दर्जनों लोग महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए हैं और उन्होंने 4 सूत्री मांग पत्र रखा है। मांग पत्र में मृतक इब्राहिम की पत्नी को 50 लाख, घायल को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है। धरने पर बैठे लोगों के प्रतिनिधिमंडल से भी अधिकारी बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

मुस्लिम सेवा सोसायटी भीलवाड़ा के सदर शरीफ खां पठान ने कहा है कि भीलवाड़ा के पुलिस व प्रशासन को हमारी मांगों को मानना चाहिए। हम शहर में अमन चैन चाहते है। मांगे न मानी तो उग्र आंदोलन हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story