पूर्व आईएएस अजीत कुमार सिंह के खिलाफ आरोप पत्र पेश

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व आईएएस अजीत कुमार सिंह के खिलाफ आरोप पत्र पेश


जयपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-4 महानगर प्रथम अदालत में मालवीय नगर थाना पुलिस ने पूर्व आईएएस अजीत कुमार सिंह के खिलाफ महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने सहित आईपीसी की धारा 298, 500, 501 और धारा 506 के साथ ही आईटी एक्ट की धारा 2, 6 और धारा 67 के तहत आरोप पत्र पेश किया है। मामले में पूर्व आईएएस मंजीत सिंह और पूर्व आईपीएस एमके देवराजन ने गत 17 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं अदालत ने आरोपी पूर्व आईएएस अजीत कुमार को जमानत का लाभ दे दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अजीत कुमार सिंह और परिवादी जगतपुरा स्थित पाम कोर्ट कॉलोनी में रहते हैं। दोनों पक्षों के बीच सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते अजीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर परिवादी की पत्नियों की फोटो डालकर विवादित टिप्पणियां लिखी। इसके साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट को 92 लोगों को टैग किया और अन्य आईएएस अफसरों को भी सोशल मीडिया पर भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Share this story