राजस्थान के प्रसिद्ध डिंगल कवि-साहित्यकार भंवर पृथ्वीराज रतनू का सम्मान 27 अगस्त को कोलकाता में

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के प्रसिद्ध डिंगल कवि-साहित्यकार भंवर पृथ्वीराज रतनू का सम्मान 27 अगस्त को कोलकाता में


बीकानेर, 20 अगस्त (हि.स.)। अग्र बंधु एवं राजस्थान फाउंडेशन द्वारा चारणों का त्याग एवं राजस्थान साहित्य में योगदान विषयक विचार गोष्ठी 27 अगस्त, शनिवार को कोलकाता के कॉमर्स हाऊस स्थित राजस्थान सभागार में आयोजित की जाएगी।

अध्यक्ष प्रहलाद राय गोयनका, सचिव संदीप गर्ग के अनुसार इस विचार गोष्ठी में राजस्थान के प्रसिद्ध डिंगल कवि-साहित्यकार बीकानेर निवासी भंवर पृथ्वीराज रतनू की विशेष मौजूदगी रहेगी। वहीं अध्यक्षता राजेंद्र केडिया व संयोजन राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निर्देशक हिंगलाज दान रतनू करेंगे। इस अवसर पर डिंगल के पुरोधा कवि एवं साहित्यकार भंवर पृथ्वी राज रतनू का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महानगर कोलकाता के वरिष्ठ साहित्यकार,कवि, लेखक एवं राजस्थानी भाषा के हितैषी तथा नगर के प्रतिष्ठित मारवाङी समाज के उद्योगपति एवं मीडिया जगत की मशहूर हस्तियां उपस्थित रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Share this story