बीकानेर के क्षेत्रपाल कोडमदेसर में गूंजा भैरुनाथ का जैकारा, दर्शनों के लिए उमड़े बाबे के भक्त

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर के क्षेत्रपाल कोडमदेसर में गूंजा भैरुनाथ का जैकारा, दर्शनों के लिए उमड़े बाबे के भक्त


बीकानेर, 8 सितम्बर (हि.स.)। शहर से 24 किलोमीटर दूर कोडमदेसर में भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर गुरुवार को भैरुजी का मेला भरा। इस मौके पर पूरा कोडमदेसर गांव भैरूनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

अलसुबह भैरूनाथ मंदिर में हुई महाजोत व महाआरती में वहां बुधवार को पैदल चलकर पहुंचे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी। ऐसे में मेला परिसर से ही बाबे के भक्त इस महाआरती व महाजोत में शामिल हुए। उसके बाद से लगातार बाबे के दरबार में भक्तों के पहुंचने व धोक लगाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बीकानेर से अधिकांशत: वाहन कोडमदेसर व बीकानेर के बीच दौड़ रहे है। मेला स्थल पर अस्थाई दुकानें सजी है। जिन पर प्रसाद, मिठाई, शीतल पेय पदार्थ, खिलौनों आदि की जमकर खरीदारी हो रही है। बाबे के मंदिर में दिनभर श्रद्धालु धोक लगाएंगे। उधर गजनेर पुलिस थानान्तर्गत हाड़ला गांव के नजदीक शीशा भैरूजी मंंदिर में भी मेला भरा। जहां बीकानेर से पारीक समाज के लोग बड़ी संख्या में पैदल व वाहनों से पहुंच धोक लगाई। वहां की धर्मशालाएं मेलार्थियों से अट गई है। इससे पहले यारियां लंगोटिया जय श्री भेरूनाथ ब्रिगेड पुरानी गिन्नानी टोकला हाउस के पास से चौथी बार 31 फीट ध्वजा लेकर कोडमदेसर भेरू जी के लिए युवा रवाना हुए। आयोजक प्रेमरतन सेनी, दीपक सेनी, हेमंत सेनी व मोहल्ले वासियों ने अतिथियों को माला साफा और शॉल पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, वार्ड पार्षद परमानंद गहलोत, सचिव विकास तंवर ने कूचेरा भेरूजी की जोत कर ध्वजा को रवाना किया। पुजारी यशपाल टाक और ओम टाक ने सभी पैदल युवाओं व आगंतुको को त्रिपुंड तिलक कर आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Share this story