राधा-कृष्ण के युगल रूप धरे कलाकारों ने किया मयूर नृत्य

WhatsApp Channel Join Now
राधा-कृष्ण के युगल रूप धरे कलाकारों ने किया मयूर नृत्य


धौलपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। शहर के तीर्थराज मचकुंड सरोवर स्थित प्राचीन लाडी जगमोहन मंदिर में शनिवार रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में भरतपुर जिले के डीग से आए कलाकारों ने लोक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का आगाज राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य भवाई लोकनृत्य से हुआ। इसके बाद ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य फूलों की होली और मोर बन आयो रसिया... लोकगीत पर मयूर नृत्य की की प्रस्तुति दी गई। भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के युगल रूप की इस प्रस्तुति को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने जिला प्रशासन के आयोजन की सराहना की। प्राचीन लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्ण दास महाराज ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धौलपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वाधान में धौलपुर जिले के लाडली जगमोहन मंदिर एवं सैपऊ महादेव मंदिर पर लोक संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राजस्थानी लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार तथा आजादी के अमृत महोत्सव में में शहीदों का भावपूर्ण करना है। इस महीने में एक अगस्त से लेकर स्वाधीनता दिवस के मौके तक इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ ईश्वर

Share this story