पूनरासर धाम में दिनभर बाबा के जयकारों से उद्घोष, गूंजती रही हनुमानजी की चौपाईयां

WhatsApp Channel Join Now
पूनरासर धाम में दिनभर बाबा के जयकारों से उद्घोष, गूंजती रही हनुमानजी की चौपाईयां


बीकानेर, 3 सितम्बर (हि.स.)। बीकानेर संभाग मुख्यालय से 52 किलोमीटर दूर स्थित चमत्कारिक हनुमानजी का धाम शनिवार को श्रीपूनरासर बाबे के जयकारों से गूंजा। भादवा मास के शनिवार को भरे मुख्य मेले में दिनभर हनुमानजी की चौपाईयां गूंजती रही।

श्रीपूनरासर हनुमानजी पूजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि शनिवार को सुबह चार बजे जोत हुई। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट द्वारा मेले की दौरान विभिन्न सुचारु व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी। उधर एक हाथ में लाल ध्वजा, दूसरे हाथ में चूरमे की थाली और मन में दर्शन करने की ललक लिए श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ का नजारा दिनभर देखने को मिला। इस अवसर पर पूनरासर हनुमानजी प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया। ट्रस्ट की ओर से प्रज्वलित हुई जोत के बाद विशेष पूजा अर्चना की।

इसके बाद श्रद्धालुओं की ओर से बाबा की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने का दौर शुरू हुआ जो दिनभर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने चूरमे का भोग लगाकर व ध्वजा चढ़ाकर पूजा अर्चना के साथ मन्नतें मांगी। नवविवाहित जोड़ों ने खेजड़ी मंदिर की परिक्रमा कर धोक लगाई। बच्चों के झड़ूले की रस्म को पूरा करवाया गया। खेजड़ी हनुमान मंदिर परिसर में भी बाबा की प्रतिमा का शृंगार कर पूजा अर्चना की गई। पुजारी ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी, आवास आदि की व्यवस्थाएं की गई। मेले को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने विभिन्न तैयारियों को लेकर पुख्ता इंतजामात किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Share this story