डिग्री व मैडल पाकर खिले आईआईटियन के चेहरे
जोधपुर, 21 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का 9वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को ज्ञानचंद घोष लेक्चर हॉल परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ पहली बार मानद उपाधियों का भी वितरण किया गया।
आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी ने बताया कि समारोह में पहली बार तीन व्यक्तियों को मानद उपाधि दी गई। मल्टी डिसिप्लनरी रिसर्च के क्षेत्र में अमरीका स्थित बफेलो यूनिवर्सिटी के प्रो. पीएन प्रसाद, देश की जानीमानी भौतिक शास्त्री पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. रोहिणी गोडबोले और पूर्व आईआईयन व उद्योगपति विनोद गुप्ता को मानद उपाधि प्रदान की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में 31 छात्र-छात्राओं को विभिन्न मैडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 799 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। इसमें 316 स्नातक व 462 स्नातकोत्तर, 21 पीएचडी धारक शामिल है। वहीं बीस जनों को पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी जोधपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन व पूर्व इसरो प्रमुख डॉ. एसएस किरण कुमार ने की। मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन थे। इनके अलावा बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना व प्रतिष्ठित प्रोद्योगिकीविद डॉ. विजयचंद्र भी उपस्थित रहे। प्रो. चौधरी ने कार्यक्रम में बताया कि कि पिछले साल कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। प्रोफेशनल्स के लिए अलग से फ्लेक्सिबल पाठ्यक्रम डिजाइन किए हैं। स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट भी खोला है। स्टार्ट अप के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है। अब तक आईआईटी जोधपुर को पांच पेटेंट मिल चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।