उत्तर पश्चिम रेलवे पर 98 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर पश्चिम रेलवे पर 98 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण


कुल 5312 रूट किमी का विद्युतीरकण, 320 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर

जोधपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण का कार्य युद्धस्तर पर करते हुए अब तक कुल 5312 रुट किलोमीटर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 5312 रुट किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का लगभग 98 प्रतिशत है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 320 रेलसेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर संचालित की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में कुल 1127 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर मनीष गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा इस वर्ष अब तक सरूपसर-अनूपगढ़ (58 किमी), जैसलमेर-आशापुरा गोमट (106 किमी) रेलमार्ग के साथ ही इसी माह 07 अगस्त को फुलेरा- मकराना (64 किमी) रेल खंड का विद्युतीरकण पूर्ण किया गया है। शेष बचे बिच्छीवाडा-हिम्मतनगर (70 किमी) एवं थैयात हमीरा-सानू (56 किमी) रेलखंड का विद्युतीरकण 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। दौसा-गंगापुर सिटी (93 किमी) रेलखंड का विद्युतीरकण अगले वित्त वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे पर सभी रेलमार्गों के विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ेगी जिससे यात्रा समय में बचत होगी साथ ही डीजल की जगह बिजली के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा व राजस्व में भी बचत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story