बीसलपुर बांध के छह गेट खोलकर 96 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा
जयपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान में शनिवार काे भी तेज बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से रुक-रुककर तेज बरसात हो रही है। अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी के कारण शनिवार काे स्कूलों में छुट्टी है। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बरसात के कारण आज बांध के दाे और गेट खोले गए। दो दिन में बांध के छह गेट खोलकर अब तक 96 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है।
राजधानी जयपुर के कई इलाकों में शनिवार सुबह से शुरू हुआ तेज बरसात का दौर करीब 10 बजे तक जारी रहा। इस कारण शहर के मालवीय नगर, भांकरोटा, झोटवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर एक फीट तक पानी जमा हो गया है। कई क्षेत्रों में ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है। वहीं, महारानी फार्म इलाके में द्रव्यवती नदी का पानी सड़क पर आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी वायुगति चक्रवात बन चुका है। जबकि बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय है। इन मौसमी परिस्थितियों के कारण पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले दाे-तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
इस दौरान उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से लेकर अतिभारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश हुई है। पूरे अजमेर जिले में इतनी बारिश हुई है कि आज यानी शनिवार को सभी स्कूलों का अवकाश कर दिया गया है। अजमेर में 71, पुष्कर में 40, जवाजा में 47, मांगलियावास में 60, देवली टोंक में 50, कोटपूतली में 64 मिमी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण बीसलपुर बांध के छह गेट खोल दिए गए हैं। भीलवाड़ा में भी भारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं और बांध ओवरफ्लो हो गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में जलभराव और सड़कें डूबने की स्थिति पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी और आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके। मौसम विभाग की भविष्यवाणियों को ध्यान में रखते हुए जनता को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।