95 वर्षीय महिला वोटर ने होम वोटिंग के माध्यम से डाला वोट, प्रावधान की प्रशंसा की

95 वर्षीय महिला वोटर ने होम वोटिंग के माध्यम से डाला वोट, प्रावधान की प्रशंसा की
WhatsApp Channel Join Now
95 वर्षीय महिला वोटर ने होम वोटिंग के माध्यम से डाला वोट, प्रावधान की प्रशंसा की


बाड़मेर, 17 अप्रैल (हि.स.)। बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय इलाके में होम वोटिंग प्रक्रिया का 64 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। घर पर वोट करने वाले वोटरों में उत्साह नजर आ रहा है। फर्स्ट चरण 21 अप्रैल तक चलेगा। 95 साल की महिला वोटर पेम्पा देवी ने होम वोटिंग के माध्यम से अपना वोट डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। सीनियर लोगों के लिए होम वोटिंग के प्रावधान की प्रशंसा की। गठित मतदान दल ने गोपनीयता के साथ मतदान करवाया।

दरअसल, बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 6 हजार 237 वोटर 26 अप्रैल को लोकतंत्र के पर्व पर वोट करेंगे। जिले में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण मतदान के लिए 2 हजार 229 मतदान केंद्र और 25 सहायक मतदान केंद्रों को मिलाकर कुल 2 हजार 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 08 मतदान केन्द्र महिलाओं, 08 मतदान केन्द्र युवाओं एवं 01 मतदान केन्द्र विशेष दिव्यांगजन के लिए प्रबंधित किया जाएगा।

95 साल की महिला ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग के प्रावधान को प्रशंसनीय बताया। धनाऊ के 87 साल के विंजाराम ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। समस्त मतदाताओं को मतदान करने की अपील की। होम वोटिंग के तहत संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक घर बैठे मतदान किया। लोकसभा चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में होम वोटिंग का लगभग 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि अब तक होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं में से आधे से ज्यादा मतदाता घर बैठे ही मतदान कर चुके हैं। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में कुल 5 हजार 135 मतदाता होम वोटिंग के लिए चिह्नित किए गए हैं। इनमें से मंगलवार को 1 हज़ार 46 मतदाताओं ने वोट डाले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार होम वोटिंग श्रेणी के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता पात्रता रखते हैं।

डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी धीरेन्द्रसिंह सोनी ने बताया कि मतदान में नियोजित कार्मिक के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया जारी है। राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र में मंगलवार को 279 मतदान कार्मिकों ने अपना मत डाला। साथ ही 791 कार्मिक को निर्वाचन प्रमाण पत्र ज़ारी किए गए। ये कार्मिक मतदान के दिन बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में अपनी नियुक्ति वाले स्थान से ही मतदान कर सकेगें। मतदान कार्मिक के मतदान की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story