आरएमएससीएल के निदेशक मण्डल की 94वीं बैठक आयोजित

आरएमएससीएल के निदेशक मण्डल की 94वीं बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
आरएमएससीएल के निदेशक मण्डल की 94वीं बैठक आयोजित


जयपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की 94वीं बोर्ड बैठक बुधवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निविदाओं के संबंध में एवं आरएमएससीएल के सीएसआर कोष के संबंध में निर्देश दिये। बैठक एजेंडा अनुसार विभिन्न उपकरणों एवं दवाईयों व सर्जिकल सूचर्स की बिड का अनुमोदन किया गया। साथ ही आन्तरिक अंकेक्षक की नियुक्ति तथा वैधानिक अंकेक्षक के पारिश्रमिक के संबंध में निर्णय लिया गया।

बैठक में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल नेहा गिरि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेन्सी प्रियंका गोस्वामी, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, निदेशक एड्स डॉ. सुशील कुमार परमार, निदेशक आरसीएच डॉ. लोकेश चतुर्वेदी सहित अन्य मनोनीत निदेशकगण उपस्थित रहे। प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल ने अंत में उपस्थित सभी बोर्ड सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story