होम वोटिंग: पहले दिन जयपुर में 93 एवं जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा मतदान
जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत शुक्रवार से होम वोटिंग का आगाज हुआ। होम वोटिंग के पहले ही दिन मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 93.73 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.78 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 718 में से 673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 9 मतदाता निधन होने के कारण एवं 37 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
वहीं, जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 931 में से 901 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 8 मतदाता निधन होने के कारण एवं 22 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 103 में से 97, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 82 में से 77, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 168 में से 156, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 144, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 122 में से 115, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 88 में से 84 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सांगानेर एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार से होम वोटिंग की शुरुआत होगी
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 124 में से 120, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 93 में से 91, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 147, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 179 में से 174, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 153 में से 146, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 57 में से 54, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 128 में से 127, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 42 में से सभी 42 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 65 में से 65 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में से 127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 120 में से 115 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।